मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान वैसे तो हमेशा अच्छे मूड में होती है ओर मीडिया के सामने भी वे बहुत अच्छी तरह से रिएक्ट करती हैं. लेकिन हाल ही में सारा एक इवेंट में पहुंची जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि पहले तो वे मीडिया को अच्छे से रिएक्ट करते दिखी, लेकिन कुछ देर बाद बाहर आते ही वे सबको इग्नोर करते हुए अपनी कार की तरफ भाग गई.
सारा के इस तरह से भागने पर मीडिया उनके पीछे कैमरा लेकर भागी लेकिन सारा तब तक अपनी कार में बैठ चुकी थी. भागते हुए सारा का कोई भी रिएक्शन कैमरे में कैद नहीं हो पाया, जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि ऐसा क्या हुआ कि एक्ट्रेस इस तरह से कार की तरफ भागी. वहीं सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.