हैदराबाद :गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 8 दिसंबर को अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं. शर्मिला टैगोर का जन्म 1944 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. इस खास मौके पर शर्मिला को परिजनों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वहीं, शर्मिला की पोती और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हर साल की तरह इस साल भी दादी शर्मिला को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास पोस्ट शेयर किया है.
दादी के नाम सारा का खास पोस्ट
सारा अली खान ने दादी शर्मिला टैगोर को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा है, 'मेरी बड़ी अम्मा को जन्मदिन मुबारक, हमारी जिंदगी में एक अहम स्तंभ होने के लिए शुक्रिया, मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं, मैं वास्तव में 1/10 महिला होने की ख्वाहिश रखती हूं जो आप हैं, दया, सौंदर्य और बुद्धिमता'.
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट
बता दें, सारा ने बीती 7 दिसंबर को अपनी नई फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का एलान किया था. सारा अली खान ने अपने पोस्ट में फिल्म से जुड़ी सभी कलाकारों का नाम भी शेयर किया था. अमकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में सारा अली खान के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अली फजल और फातिमा सना शेख अहम रोल में होंगे. सारा ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा था, #MetroInDino का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित और आभारी हूं'.