मुंबई :बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान अपनी फिल्मों में कम और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सारा अपने घूमने-फिरने, जिम वर्कआउट और फैमिली वेकेशन की तस्वीरों से हमेशा सोशल मीडिया की दीवार सजाती आई हैं. सारा अपनी पल-पल की खबर अपने फैंस को देती रहती हैं. यही कारण है कि वह अपने फैंस से अच्छे से जुड़ी हुई हैं और फैंस भी एक्ट्रेस को खूब सारा प्यार देते हैं. अब सारा अली खान अपनी पहली देशभक्ति फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग 1 मई को पूरी कर ली है, जिसमें वह में एक महिला फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार करने जा रही हैं. सारा ने 1 मई को इस फिल्म के सेट से शूटिंग पूरी होने की तस्वीरें शेयर की हैं.
भोलेनाथ का नाम ले पूरी की फिल्म
सारा अली खान ने शूट डे से अपनी तस्वीरें शेयर कर उनके कैप्शन में महात्मा गांधी की एक बात लिखी है, 'ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो, ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो', उषा मेहता के किरदार के लिए मुझे चुना इसके लिए कन्नन सर आपका धन्यवाद', शक्ति, गरिमा और जुनून का सच्चा व्यक्तित्व, कुछ पात्र हमारी आत्मा में अंकित रहते हैं, और मुझे पता है कि मैं उषा को हमेशा अपने साथ रखूंगी जय भोलेनाथ'.