मुंबई: सारा अली खान, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह अपने फैंस के लिए नए-नए वीडियोज और तस्वीरें साझा करती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही सारा ने अमरनाथ यात्रा की कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की थी. वहीं, अब एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने पूछे गए सवाल का जवाब दिया है.
सारा अली खान ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है?'. एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए आगे लिखा है, 'हर जगह. बस खुद के अंदर देखो.' पहली तस्वीर में, सारा को एक दरगाह के बाहर दुआ मांगते हुए देखा जा सकता है. वहीं, पोस्ट में उन्होंने कुछ वीडियोज को भी जगह दी हैं, जिसमें से एक में वह एक गांव के परिवार के साथ नजर आ रही है. इस दौरान वह व्लॉग बनाते हुए एक महिला को बकरी का दूध निकालते हुए दिखाती हैं. सारा ब्लैक वुलेन ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं.