मुंबई : सारा अली खान ने हाल ही में ग्लैमरस आउटफिट में कई शानदार तस्वीरें शेयर की है. कुछ दिन पहले ही मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में लहंगा पहनकर पहुंची सारा अली खान ने दो हफ्ते में अपने पेट के एक्स्ट्रा फैट कम करने से पहले खींची गई अपनी एक तस्वीर साझा की है. चका-चक गर्ल ने कहा कि वह तस्वीर पोस्ट करने में झिझक रही थीं लेकिन उन्होंने जो हासिल किया है उसके लिए उन्हें खुद पर गर्व करती है.
सारा अली खान अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी रूटीन की तस्वीरें अपने फैंस संग साझा करती रहती हैं. सोमवार देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सारा अली खान ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया, जिसमें से एक में उनके बेली फैट दिखाई दे रही है.
चकाचक गर्ल ने इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सच बताऊं तो इस टॉप इमेज को शेयर करने में मैं बहुत अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं. लेकिन मुझे सच में प्राउड हो रहा है कि मैंने इसे 2 सप्ताह में एक साथ पा ली. वजन की समस्या हमेशा मेरे लिए स्ट्रगल रहा है. इसलिए मुझे सही राह पर बनाए रखने के लिए डॉ. सिद्धांत भार्गव और फूड दारजी को धन्यवाद. कैलोरीज होलीडे को बाय-बाय.' अगले कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'फिटनेस एक यात्रा है इसलिए बस चलते रहें.' तस्वीर में सारा अपने बेली फैट को दिखाती नजर आ रही हैं.