मुंबई :दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज यानि 14 जून को तीसरी डेथ एनिवर्सरी है. इस दुख भरे मौके पर सुशांत के फैंस की आंखें नम हैं और उन्होंने इस दिन को सोशल मीडिया पर 'ब्लैक डे' घोषित कर दिया है. सुशांत के फैंस उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. वहीं, अब सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार और बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान ने सुशांत को याद कर उनके नाम एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सारा ने सुशांत के साथ कई यादगार तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'केदारनाथ' के दौरान की हैं.
सारा अली खान का इमोशनल पोस्ट
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'हम पहली बार केदारनाथ जा रहे थे, मैं पहली बार शूटिंग के लिए जा रही थी और मुझे पता है कि अब दोनों में से कोई भी फिर कभी इसे महसूस नहीं कर सकेगा, लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदियां, बादल, चांदनी, केदारनाथ और अल्लाह हू के बीच कहीं मैं जानती हूं कि तुम वहां हो, अपने सितारों के बीच चमकते रहो, केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक'.