उज्जैन:बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बुधवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. अभिनेत्री ने इस अवसर पर 'भस्म आरती' में भी भाग लिया. भस्म आरती (भस्म के साथ प्रसाद) यहां की एक प्रसिद्ध रस्म है. यह ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 से 5:30 बजे के बीच की जाती है. मंदिर समिति की भस्म आरती में शामिल होने की परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी. भस्म आरती में महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य है.
Sara Ali Khan Video: 'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज से पहले सारा ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, भस्म आरती में हुईं शामिल - महाकालेश्वर पहुंची सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिये मध्य प्रदेश पहुंची हुई हैं. इसके पहले लखनऊ में सारा और विक्की ने भोलेनाथ के दर्शन किये थे. और इसके बाद वे महाकाल के दर्शन करने मध्यप्रदेश आ गई हैं.
भस्म आरती के दौरान उन्होंने मंदिर के नंदीहाल में बैठकर पूजा-अर्चना की. इसी के साथ सारा ने गर्भगृह के अंदर जलाभिषेक भी किया. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब वह महाकाल मंदिर आई हैं सारा यहां पहले भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आ चुकी हैं. दर्शन के दौरान वह मंदिर परिसर में स्थित कोठी तीर्थ कुंड में भी खड़ी हुईं और भक्ति भाव में लीन दिखाई दीं. वहीं मंदिर के एक पुजारी संजय गुरु ने कहा, 'सारा अली खान की बाबा महाकाल में अटूट आस्था है. इसलिए वह अक्सर यहां दर्शन के लिए आती हैं.'
अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिये सारा और विक्की कौशल राजस्थान, कोलकाता, अहमदाबाद और लखनऊ जा चुके हैं. जिसके फोटोज और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किये हैं. फिल्म में विक्की 'कपिल' और सारा 'सौम्या' की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.