दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sara Ali Khan : 'चकाचक गर्ल' सारा को सता रहीं किसकी याद, तस्वीरें शेयर कर बयां किया अपना हाल - चकाचक गर्ल सारा अली खान

Sara Ali Khan : बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान को उन दिनों का याद सता रही है, एक्ट्रेस ने बताया है कि वह क्यों उदास हैं. आप भी देखें तस्वीरें

Sara Ali Khan
बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान

By

Published : Jul 13, 2023, 2:48 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान उन सभी एक्ट्रेस में से अलग हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. सारा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच स्टार हैं. सारा सिंपल और साधारण लाइफस्टाइल के चलते अपने फैंस के बीच फेमस हैं. सारा आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर सारा अली खान ने अपने नए पोस्ट से फैंस का ध्यान अपनी खींचा है. इस बार सारा अली खान कुछ मायूस लग रही हैं. सारा का नया पोस्ट पर उनके फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. अपने नए पोस्ट में सारा अली खान परेशान हैं, आइए जानतें हैं आखिर क्या हुआ बॉलीवुड की इस हस्ती खेलती चकाचक गर्ल को.

सारा अली खान का 'मायूसी' वाला पोस्ट

सारा अली खान का लेटेस्ट पोस्ट एक मेमोरी पोस्ट है. सारा ने जो पोस्ट शेयर किया है, वो जम्म-कश्मीर स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर का है, जहां हाल ही में अपने दोस्तों संग सारा घूमकर आई थीं. इन तस्वीरों में सारा अली खान व्हाइट रंग के चिकनकारी सूट में दिख रही हैं. अपने इस मेमोरेबल पोस्ट को शेयर कर सारा अली खान लिखती हैं, मैं इन दिनों को बहुत मिस कर रही हूं, खूबसूरत किरणों के साथ'.

अब सारा अली खान के फैंस उनके इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं और उन्होंने दोबार मार्तंड सूर्य मंदिर जाने के लिए कह रहे हैं.

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

बता दे, सारा अली खान पिछली बार फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आई थी. बीती 2 जून को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म में वह एक्टर विक्की कौशल संग नजर आई थीं. अब सारा की अपकमिंग फिल्मों में मर्डर मुबारक और मेट्रो इन दिनों शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : Watch : सहेली संग मुंबई में खुलेआम घूम रहीं सारा अली खान, सुहाने मौसम का ऐसे लुत्फ उठा रहीं 'चकाचक गर्ल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details