मुंबई:सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान जल्द ही फिल्म 'सरजमीं' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन, और राजेश शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही बहन सारा अली खान ने इब्राहिम को कुछ सलाह दी है. जिससे वो अपने काम को अच्छे तरीके से कर सके और सफलता हासिल करे. 'सरजमीं' का डायरेक्शन कायोज ईरानी ने किया है, और यह फिल्म दिसंबर 2023 तक रिलीज हो सकती है.
सारा ने इब्राहिम को दी ये सलाह
इब्राहिम कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित 'सरजमीं' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में जब सारा से पूछा गया कि वह अपने छोटे भाई को डेब्यू से पहले क्या सलाह देंगी? तो एक्ट्रेस ने कहा, 'हम घर पर काम और सिनेमा के बारे में ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं, लेकिन मैं उसे वहीं सलाह दूंगी जो मेरे मेरे माता-पिता ने मुझे दी है, मैं बस उससे यही कहूंगी कि अपने दिल की सुनो क्योंकि यही तुम्हें सही रास्ता दिखाएगा. आपके चारों ओर बहुत शोर होगा, लेकिन आपको ईमानदार रहना होगा और अपने रास्ते पर चलना होगा क्योंकि आप जिस दूसरे इंसान की सफलता की तारीफ करते हैं, तो याद रखो कि सबकी अपनी अलग जर्नी होती है'.
सारा ने आगे कहा, 'झूठ मत बोलो, क्योंकि कैमरा इसे पकड़ लेगा और यह मैंने अपने करियर में सीखा है. इब्राहिम भी ईमानदार है, और उसका दिल सही जगह पर है, और मुझे लगता है यही वह काम है जिसकी उसे जरुरत है'. सारा अली खान ने 2018 रोमांटिक ड्रामा 'केदारनाथ' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, और उसके बाद एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'सिम्बा' में रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. उन्होंने आखिरकार बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है. अब सारा के भाई इब्राहिम भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं.