दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sara Ali Khan : 'झीलों का शहर' उदयपुर में सारा अली खान ने किया इन्जॉय, लाल बिकिनी में बढ़ाया पूल का पारा - City of Lakes

Sara Ali Khan : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने उदयपुर (राजस्थान) से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें झीलों का शहर उदयपुर की हैं, जहां पर सारा अली खान ने लाल बिकिनी में पूल का पारा भी बढ़ाया.

Sara Ali Khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान

By

Published : Apr 4, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 12:48 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो घूमने के लिए जानी जाती हैं. वैसे देखा जाए तो एक्टर सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा बॉलीवुड एक्ट्रेस में सबसे ज्यादा घूमने वाली स्टार किड हैं. आए दिन सारा कहीं ना कहीं घूमती नजर आती हैं और अपने घूमने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर लाइमलाइट में आ जाती हैं. अब सारा अली खान ने 'झीलों का शहर' उदयपुर से अपनी खूबसूरत और शानदार तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर एक बार फिर शोर मचा दिया है. अब सारा के फैंस उनका सारी तस्वीरों पर जमकर लाइक का बटन दबा रहे हैं.

तस्वीरों पर सारा के फैंस लुटा रहे प्यार

सारा अली खान ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में कुछ इमोजी छोड़े हैं. इसमें फूल, चांद, विमेन स्विमिंग, नमस्कार, शांति और हार्ट डेकोरेशन इमोजी शामिल हैं. सारा अली खान की इन तस्वीरों को उनके 10 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है. एक फैन ने लिखा है, माशाल्लाह बेहद खूबसूरत'. एक अन्य फैन ने लिखा है, 'आप हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं'. दूसरा फैन लिखता है, 'आपका अंदाज सबसे निराला है'. ऐसे ही सारा अली खान के कई फैंस हैं जो उनकी तस्वीरों को धड़ल्ले से लाइक कर रहे हैं.

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

सारा अली खान इन दिनों अपनी मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म गैसलाइट में नजर आर ही हैं. यह फिल्म बीती 31 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई है. पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा अली खान ने एक अपाहिज लड़की मीशा का किरदार निभाया है, जो 15 साल बाद अपने घर लौटती है.

ये भी पढे़ं : Sara Ali khan : व्हाइट ड्रेस में 'वाइल्ड कैट' से कम नहीं लग रहीं सारा अली खान, देखें सैफ की लाडली की लेटेस्ट तस्वीरें

Last Updated : Apr 4, 2023, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details