मुंबई :बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो घूमने के लिए जानी जाती हैं. वैसे देखा जाए तो एक्टर सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा बॉलीवुड एक्ट्रेस में सबसे ज्यादा घूमने वाली स्टार किड हैं. आए दिन सारा कहीं ना कहीं घूमती नजर आती हैं और अपने घूमने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर लाइमलाइट में आ जाती हैं. अब सारा अली खान ने 'झीलों का शहर' उदयपुर से अपनी खूबसूरत और शानदार तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर एक बार फिर शोर मचा दिया है. अब सारा के फैंस उनका सारी तस्वीरों पर जमकर लाइक का बटन दबा रहे हैं.
तस्वीरों पर सारा के फैंस लुटा रहे प्यार
सारा अली खान ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में कुछ इमोजी छोड़े हैं. इसमें फूल, चांद, विमेन स्विमिंग, नमस्कार, शांति और हार्ट डेकोरेशन इमोजी शामिल हैं. सारा अली खान की इन तस्वीरों को उनके 10 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है. एक फैन ने लिखा है, माशाल्लाह बेहद खूबसूरत'. एक अन्य फैन ने लिखा है, 'आप हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं'. दूसरा फैन लिखता है, 'आपका अंदाज सबसे निराला है'. ऐसे ही सारा अली खान के कई फैंस हैं जो उनकी तस्वीरों को धड़ल्ले से लाइक कर रहे हैं.