मुंबई: सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए अब कोलकाता पहुंच गई है. बीते गुरुवार को एक्ट्रेस को स्ट्रीट फूड के स्टॉल पर देखा गया, जहां वे पुचका (गोल गप्पा) का आनंद ले रही थी. सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम स्टोरी पर साइंस सिटी, कोलकाता की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने पुचका का वीडियो भी साझा की है. वीडियो में सारा कहती है, कोलकाता की जो पल्स है वो यहां की एनर्जी है. मुझे यहां लोगों का बहुत प्यार मिला. कोलकाता पूरा हटके है.' सारा ने बताया कि उन्होंने कोलकाता के फेमस खानों का स्वाद लिया. उन्होंने वहां का रसगुल्ला का भी स्वाद चखा. वीडियो में सारा को ग्रीन और पर्पल कलर के प्रिंटेड शरारा सूट में देखा जा सकता है. उन्होंने मैचिंग चूड़ी और ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया था.