दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सारा अली खान की दिवाली पार्टी में कार्तिक आर्यन, रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने भी दस्तक, VIDEO - Aditya roy kapoor and ananya panday diwali party

Sara Ali khan Diwali Bash : बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान की दिवाली पार्टी में उनके एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन नजर आए. इसी के साथ इस दिवाली पार्टी में रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने खूबसूरत अंदाज में दस्तक दी. देखें

Sara Ali khan Diwali Bash
सारा अली खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 10:25 AM IST

मुंबई : बी-टाउन में इन दिनों दिवाली के त्योहार का शोर है. बॉलीवुड स्टार्स एक के बाद एक दिवाली पार्टी होस्ट कर सितारों को एक छत के नीचे इकट्ठा कर रहे हैं. बी-टाउन में सबसे पहले सेलेब्स के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बॉलीवुड स्टार्स के लिए शानदार दिवाली पार्टी आयोजित की थी. इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने दिवाली बैश में बॉलीवुड स्टार्स को बुलाया था, जिसमें सलमान खान समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स दिखे थे. अब बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान ने अपने बी-टाउन स्टार्स के लिए दिवाली पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में सारा के एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन यहां स्पॉट हुए.

इसी के साथ सारा की दिवाली पार्टी में रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को भी स्पॉट किया गया. अब सारा अली खान की दिवाली पार्टी से तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनसे पता चल रहा है कि इस पार्टी में कौन-कौन स्टार पहुंचा था.

एक्स कपल की जमी महफिल

बता दें, सारा अली खान का कार्तिक आर्यन पर क्रश था. इस एक्स कपल को फिल्म लव आजकल 2 में पहली बार देखा गया था. इस दौरान दोनों ने एक-दूजे को डेट भी किया, लेकिन अचानक यह कपल अलग हो गया. इसकी वजह का भी कुछ खास खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन सारा और कार्तिक को कोई मौकों पर साथ देखा गया है. ऐसे में सारा अपने एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक को दिवाली पार्टी में बुलाना नहीं भूलीं.

इधर, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में जाने के बाद बॉलीवुड का नया-नया रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को एक बार फिर इस पार्टी में देखा गया. वहीं, फिल्ममेकर करण जौहर समेत सारा अली खान की दिवाली पार्टी में कई स्टार्स का जलवा दिखा.

सैफ-करीना नहीं पहुंचे पार्टी में

बता दें, सारा अली खान की दिवाली पार्टी में उनकी स्टार मां अमृता सिंह को भी देखा गया, लेकिन सारा अली खान के सौतेली मां करीना कपूर खान और उनके पिता सैफ अली खान इस पार्टी में नदारद रहे.

ये भी पढे़ं : कार्तिक आर्यन संग Breakup पर सारा अली खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कॉफी विद करण में किए कई खुलासे
Last Updated : Nov 10, 2023, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details