मुंबई : बी-टाउन में इन दिनों दिवाली के त्योहार का शोर है. बॉलीवुड स्टार्स एक के बाद एक दिवाली पार्टी होस्ट कर सितारों को एक छत के नीचे इकट्ठा कर रहे हैं. बी-टाउन में सबसे पहले सेलेब्स के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बॉलीवुड स्टार्स के लिए शानदार दिवाली पार्टी आयोजित की थी. इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने दिवाली बैश में बॉलीवुड स्टार्स को बुलाया था, जिसमें सलमान खान समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स दिखे थे. अब बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान ने अपने बी-टाउन स्टार्स के लिए दिवाली पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में सारा के एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन यहां स्पॉट हुए.
इसी के साथ सारा की दिवाली पार्टी में रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को भी स्पॉट किया गया. अब सारा अली खान की दिवाली पार्टी से तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनसे पता चल रहा है कि इस पार्टी में कौन-कौन स्टार पहुंचा था.
एक्स कपल की जमी महफिल