Sara Ali Khan RARKPK: 'रॉकी और रानी...' में रणवीर सिंह संग सारा अली खान का कैमियो, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- मेरा सिम्बा... - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में सारा अली खान
करण जौहर की नई रोमांटिक कॉमेडी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का स्पेशल अपीयरेंस है, जिसकी एक झलक सारा ने सोशल मीडिया पर साझा की है.
Etv Bharat
By
Published : Jul 30, 2023, 10:33 AM IST
|
Updated : Jul 30, 2023, 10:46 AM IST
मुंबई: सारा अली खान, जो सोशल मीडिया से लेकर सुर्खियों तक छाई रहती हैं, ने सिम्बा' के बाद रणवीर सिंह के साथ फिर से काम किया. 'चकाचक गर्ल' ने फिल्म के एक गाने में कैमियो किया है, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा की है.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली सारा अली खान ने बीते शनिवार को करण जौहर की निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कुछ तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लायन और फायर इमोजी के साथ लिखा है, 'मेरा सिम्बा, सबका रॉकी. दहाड़ते रहो.' तस्वीर में सारा अली खान और रणवीर सिंह ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विन के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में 'सिम्बा' कपल काफी हॉट लग रहे हैं.
सारा अली खान के पोस्ट पर फिल्म के 'रॉकी' उर्फ रणवीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजीज शेयर किया है. वहीं, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी फायर और लाल दिल वाले इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, एक फैन ने सिम्बा कपल की तारीफ करते हुए लिखा है, 'तुम लोग बहुत अच्छे लग रहे हो.' अन्य फैन ने भी इस जोड़ी पर अपना प्यार बरसाया है.
सारा अली खान का वर्क फ्रंट 'चकाचक गर्ल' अनुराग बसु की आने फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता भी हैं. सारा अली की की झोली में 'ऐ वतन मेरे वतन' भी है.