दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sara Ali Khan: आध्यात्मिक यात्रा पर सारा अली खान, पंच केदार पहुंची 'चकाचक गर्ल' - सारा अली खान पंच केदार

'चकाचक गर्ल' सारा अली खान एक बार फिर तीर्थ पर निकल गई है. इस बार वह उत्तराखंड के मध्यमहेश्वर कल्पेश्वर पंच केदार पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने वहां से अपनी लेटेस्ट तस्वीर साझा की है. आइए आपको भी दिखाते हैं सारा अली खान की नई तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 10:27 PM IST

मुंबई:सारा अली खान, बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर आध्यात्मिक यात्रा पर निकल जाती है. कुछ समय महीने पहले ही एक्ट्रेस अमरनाथ की यात्रा पर गई थी, जहां से उन्होंने वीडियोज और खास तस्वीरें शेयर की थीं. वहीं अब 'चकाचक गर्ल' एक बार फिर तीर्थ पर निकल चुकी हैं. इस बार उन्होंने अपने आध्यात्मिक यात्रा के लिए उत्तराखंड को चुना है.

रविवार को सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप शेयर किया है. यह क्लिप उत्तराखंड के मध्यमहेश्वर कल्पेश्वर पंच केदार का है. इस क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पंच केदार में से तीसरे.' वीडियो में सारा अली ग्रे वुलेन टॉप और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का प्रिंटेड स्काफ पहन रखा है. इस दौरान उन्होंने मंदिर की एक झलक भी दिखाई.

सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी

सारा अली खान के अगले वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आएंगी. उनकी फिल्मों की लिस्ट में 'मेट्रो... इन दिनों' और 'मर्डर मुबारक' भी शामिल हैं. उनका आखिरी प्रोजेक्ट 'जरा हटके जरा बचके' था. सारा अली खान ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'हार्ट थ्रोब' में भी कैमियो भूमिका निभाई थी. उन्होंने केदारनाथ (उनकी पहली फिल्म), सिम्बा, लव आज कल जैसी फिल्मों में एक्टिंग की हैं. उन्होंने कुली नंबर 1 रीमेक में भी अभिनय किया. सारा अतरंगी रे में भी नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 29, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details