दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 : कांस पहुंचीं सारा अली खान, फेस्टिवल शुरू होने से पहले एक्ट्रेस ने शेयर की चकाचक फोटो - सारा अली खान

Cannes 2023 : बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रांस के कांस शहर पहुंच गई हैं. वहां, पहुंचते एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि वह पहुंच चुकी हैं.

Cannes 2023
खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान

By

Published : May 16, 2023, 3:57 PM IST

Updated : May 16, 2023, 4:51 PM IST

मुंबई :खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान इस साल अपना कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं. बीती रात एक्ट्रेस फ्रांस के लिए रवाना हुई थी और अब कांस पहुंच चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कांस से अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया है कि वह कांस पहुंच चुकी हैं. सारा अली खान ने फ्रेंच रिवेरा यानि फ्रांस के कांस शहर में वो नदी जिसके पास कांस फिल्म फेस्टिवल समारोह होता है. यहां से अब सारा ने अपनी तस्वीर शेयर की है. उनके हाथ में एत कप है जो ब्लैक टी से भरा लगता है. सारा नदी की ओर हाथ किए बैठी हैं. यही वो फ्रेंच रिवेरा हैं, यानि रिवर (नदी) जिसके लिए ये शहर मशहूर है.

बॉलीवुड

सारा अली खान ने अपनी इस तस्वीर को शेयर कर इससे दाहिने तरफ कोने में लिखा है, कांस, फ्रेंच रिवेरा, फ्रांस'. सारा की यह तस्वीर बताती हैं कि एक्ट्रेस कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. जी हां, यह पहली बार है जब सारा अली खान फेस्टिवल में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. बीती रात ही सारा को ब्लैक जैकेट और जींस में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.

वहीं, सारा अकेली बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं जो इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलेंगी. सारा के साथ मृणाल ठाकुर, सनी लियोनी, अनुष्का शर्मा, मानुषी छिल्लर समेत आठ एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती शो की शोभा बढ़ाएंगी.

वहीं, कांस फिल्म फेस्टिवल आज यानि 16 मई से शुरू होने जा रहा है और 27 मई को इसकी समाप्ति होगी. भारत में 17 मई से शुरू होगा.

ये भी पढे़ं : Cannes 2023: कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे फिल्ममेकर मधुर भंडारकर

Last Updated : May 16, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details