मुंबई :विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी नई रोमांटिक और ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का ट्रेलर आज यानि 15 मई को रिलीज हो चुका है. अभी कुछ घंटे पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. तीन से चार घंटे के अंदर पता चल जाएगा कि दर्शकों को विक्की और सारा की जोड़ी कितनी पसंद आ रही है.
इस बीच अब बॉलीवुड की यह फ्रेश जोड़ी फिल्म की प्रमोशन में जुट चुकी है. वो इसलिए क्योंकि फिल्म को रिलीज होने में अब सिर्फ 15 दिन ही बचे हैं. ऐसे में एक इवेंट में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद विक्की और सारा ऑटो में बैठ पब्लिक के बीच पहुंचकर फिल्म के प्रमोशन में जुट गये हैं. फिल्म के प्रमोशन पर सारा अली खान की पीली साड़ी तो विक्की कौशल रिप्ड डेनिम कैजुअल लुक में देखा जा रहा है.
यहां, ऑटो में से उतरकर सारा अली खान और विक्की कौशल ने ढोल पर जमकर डांस किया है. कड़ी धूप में सारा अली खान पीली साड़ी में ढोल पर अपने ठुमके से फायर लगा रही थीं, तो वहीं फुल कैजुअल लुक में विक्की कौशल ने सारा की ताल में ताल मिलकर अपने पंजाबी स्वैग में जमकर भांगड़ा किया. पहली बार किसी फिल्म में नजर आ रही यह जोड़ी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.