मुंबई: सारा अली खान और विक्की की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का नया गाना 'बेबी तुझे पाप लगेगा' हाल ही में रिलीज हुआ है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. वहीं, सारा अली खान ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत भी नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों एक्ट्रेस को मस्ती के साथ-साथ 'बेबी तुझे पाप लगेगा' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
सारा अली खान ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राखी संग वीडियो साझा किया, जिसके कैप्शन रेड चिली इमोजी के साथ लिखा है, 'रेड हॉट मिर्च. जब सौम्या राखी से मिली.' वीडियो में दोनों एक्ट्रेस रेड कलर के हॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत सौम्या (सारा) और ड्रामा क्वीन राखी के टकराने से होता है. दोनों एक-दूसरे से टकराते ही चिल्ला उठती हैं. दोनों ने रेड ड्रेस में खुद को हॉट बताती दिख रही है. इस फनी में राखी खुद को जहां रेड चिली बताती है, तो वहीं सौम्या ने खुद को रेड चैरी बताया. इसके बाद राखी कहती है कि वो पूरी रेड केक लग रही हैं और सौम्या उन पर चैरी लग रही हैं.