मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ऐ वतन मेरे वतन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच उन्होंने गोवा में आयोजित 54 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया. जहां उनके साथ करण जौहर भी मौजूद थे. धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. जिसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा.
IFFI में रिलीज किया गया मोशन पोस्टर
सारा अली खान और करण जौहर ने 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'ऐ वतन मेरे वतन' का पहला मोशन पोस्टर लॉन्च किया. इस फिल्म को कन्नन अय्यर ने डायरेक्ट किया है. 'ऐ वतन मेरे वतन' सारा अली खान स्टारर एक थ्रिलर ड्रामा है. जिसमें वह स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता की भूमिका निभा रही है. करण जौहर और सारा अली खान ने सोमवार, 20 नवंबर को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'ऐ वतन मेरे वतन' का नया मोशन पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में सारा का किरदार माइक्रोफोन में बोलता नजर आ रहा है.