दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सपना चौधरी और रेणुका पंवार ने 'चक्की नीचे भूत पिया' पर लगाए ठुमके, देखिए मजेदार वीडियो - Sapna Choudhary and Renuka Panwar dance

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और सिंगिंग सेंसेशन रेणुका पंवार ने लेटेस्ट सॉन्ग 'चक्की नीचे भूत पिया' पर जमकर डांस किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए दोनों की जुगलबंदी वाला डांस का वीडियो.

etv bharat
सपना चौधरी और रेणुका पंवार

By

Published : Jun 23, 2022, 4:38 PM IST

मुंबईःअपने डांस से देशभर में चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक बार फिर से जबरदस्त डांस किया है. उनके साथ ताल मिलाया है अपने आवाजा से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं रेणुका पंवार ने. दोनों ने लेटेस्ट सॉन्ग 'चक्की नीचे भूत पिया' पर जमकर ठुमका लगाया. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सपना चौधरी और रेणुका पंवार ने डांस कर इसका एक रील भी शेयर किया है. फैंस दोनों की जुगलबंदी को पसंद कर रहे हैं. सिंगर रेणुका पंवार ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'चक्की नीचे भूत पिया'.

गौरतलब है कि इससे पहले सपना और रेणुका एक साथ 'चटक मटक' गाने में नजर आई थीं. आगे बता दें कि 'चक्की नीचे भूत पिया' हरियाणवी सॉन्ग है, जिसे 52 गज का दामन की सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है. इसके बोल राकेश मजरेया ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक अमन जाजी का है. वीडियो में सपना के साथ सार्थक भी नजर आ रहे हैं.

सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. उनके वीडियो फैंस को काफी पसंद आते हैं. 'चक्की नीचे भूत पिया' से पहले दोनों 'चटक मटक' गाने में भी साथ नजर आई थीं, जिसको लोगों ने इतना पसंद किया कि वह गाना सुपरहिट बन गया और इंटरनेट पर छा गया था.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र संकट पर फराह खान का ट्वीट, इस राजनीतिक घमासान पर क्या बोलीं, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details