दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sanjay Mishra Giddh : संजय मिश्रा स्टारर फिल्म 'गिद्ध' की ऑस्कर में एंट्री

संजय मिश्रा स्टारर हिंदी लघु फिल्म 'गिद्ध: द स्कैवेंजर' ने हाल ही में एशिया अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 में अपनी जीत पक्की की. वहीं, अब यह फिल्म ऑस्कर में जाने की एक मजबूत दावेदार बन गई है.

Sanjay Mishra Giddh
गिद्ध: द स्कैवेंजर

By

Published : Jun 29, 2023, 7:23 PM IST

मुंबई:कॉमेडियन एक्टर संजय मिश्रा की हिंदी लघु फिल्म 'गिद्ध' (द स्कैवेंजर) ने एशिया अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 जीती है. अभिनेता को महोत्सव में 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म की जीत के साथ 'गिद्ध' अब ऑस्कर में जाने की एक मजबूत दावेदार बन गई है.

लघु फिल्म 'गिद्ध' समाज के लिए एक आईना है. यह समाज की वास्तविकताओं के बारे में बोलती है, जिनसे अधिकांश लोग मुंह मोड़ लेते हैं. 'गिद्ध' को पहले 'यूएसए फिल्म फेस्टिवल 2023' की जूरी द्वारा फाइनलिस्ट के रूप में भी चुना गया था. इसके अलावा, इस फिल्म को 'एलए शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023' और 'कार्मार्थन बे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023' सहित अन्य प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म समारोहों में भी चुना गया था.

फिल्म पर संजय मिश्रा ने कहा कि हमारी फिल्म 'गिद्ध' को वैश्विक स्‍तर पर मिले जबरदस्त प्‍यार को लेकर मैं बेहद आभारी हूं. यह मेरी एक अविस्मरणीय यात्रा रही है, और ऐसा अविश्वसनीय अनुभव हमेशा मेरे साथ रहेगा. संजय मिश्रा ने कहा कि हमने हर दृश्य में अपना दिल लगाकर चुनौतियों का सामना किया, और उस जादू को देखा जो हमारी आंखों के सामने प्रकट हुआ.

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी कड़ी मेहनत और समर्पण को लेकर जो हमें प्‍यार मिला है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं.' एलेनार फिल्म्स द्वारा निर्मित और अमदावद फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित 'गिद्ध' के निर्देशक मनीष सैनी हैं, जो 'गांधी एंड कंपनी' जैसी गुजराती सिनेमा फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें :

Sanjay Mishra in Haridwar: हरिद्वार पहुंचे एक्टर संजय मिश्रा, कैलाशानंद गिरि से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details