हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और म्यूजिक कंपोजर संजय लीला भंसाली आज (24 फरवरी) को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दिग्गज डायरेक्टर ने हिंदी सिनेमा में बड़ी हिट फिल्में दी हैं और अपना योगदान साझा किया है. संजय को उनके फिल्म निर्देशन के चलते फिल्म क्षेत्र में कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. इसमें 4 नेशनल अवार्ड, 10 फिल्मफेयर अवार्ड्स, विदेशी अवार्ड्स बाफ्टा (BAFTA) में नॉमिनेशन मिल चुका है. इसके अलावा उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया है.
संजय भंसाली का करियर
संजय लीला भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म बिना विवाद के रिलीज नहीं होती है. डायरेक्टर की पिछली कुछ रिलीज ऐसी हैं, जो अपनी रिलीज के दिन तक भी लोगों के विरोध की आग से पार पाकर सिनेमाघरों में पहुंचीं. संजय लीला भंसाली ने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में केवल 10 फिल्में ही खुद से डायरेक्ट की हैं, जिसमें से सिर्फ दो फिल्में ( खामोशी- द म्यूजिकल और सांवरिया) फ्लॉप हैं, बाकी आठ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लेकिन इन 8 फिल्मों से 5 फिल्में ऐसी हैं, जिसे लेकर देशभर में विरोध हुआ था. आइए जानते हैं आखिर कौनसी हैं ये पांच फिल्में.
गंगूबाई काठियावाड़ी (2022)
संजय लीला भंसाली की पिछली रिलीज फिल्म है आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'. यह फिल्म बीते साल 25 फरवरी को रिलीज हुई थी. लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म को बड़ी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. इस फिल्म को लेकर दो छोर से विवाद हुआ था. पहला जिस महिला (गंगूबाई) पर यह फिल्म आधारित है और दूसरा उस इलाके (काठियावाड़), जहां की इस फिल्म की पृष्ठभूमि है, के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध यह कहकर किया था कि अब यहां वैश्या वाला कल्चर बहुत पहले ही खत्म हो चुका है और फिल्म से यहां के लोगों के सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. दूसरी तरफ, गंगूबाई के परिवार ने भी फिल्म का यह कहकर विरोध किया कि फिल्म में गंगूबाई के किरदार के साथ न्याय नहीं किया गया है.
पद्मावत (2018)
संजय लीला भंसाली के करियर की 'पद्मावत' नौवीं फिल्म है, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था. यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी, लेकिन 'पद्मावत' ने थिएटर्स तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया था. इस फिल्म को लेकर इतना विरोध हुआ था कि पूछो मत..फिर भी हम बताते हैं. पहला फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत किया गया. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने पद्मावती का किरदार निभाया था. गाने 'घूमर' में उनकी कमर वाला हिस्सा दिखाने से करणी सेना के तन-बदन में आग लग गई थी. पर्दे पर पद्मावती का चित्रण देख करणी सेना सड़क पर उतर आई थी और फिल्म का पुरजोर विरोध किया था. बाद में करणी सेना की मांगों को स्वीकार कर फिल्म को एडिट किया गया और फिल्म लोगों के लिए थिएटर्स में उतारी गई. फिल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान इसके सेट पर भी भीषण आग लगी थी और फिल्म का पूरा सेट जलकर खाक हो गया था. इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 215 करोड़ रु का बजट आया था फिल्म ने 585 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म मुख्य स्टारकास्ट में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे.
बाजीराव मस्तानी (2015)