दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sanjay Gandhi First look: 'इमरजेंसी' से संजय गांधी का फर्स्ट लुक जारी, इस साउथ एक्टर को मिला मौका

Sanjay Gandhi First look: फिल्म 'इमरजेंसी' से दिवंगत लीडर संजय गांधी का फर्स्ट लुक जारी हो गया है.

Etv Bharat Sanjay Gandhi First look
Etv Bharat Sanjay Gandhi First look

By

Published : Sep 13, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 5:11 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' से दिवंगत लीडर संजय गांधी का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंगलवार (13 सितंबर) सुबह चंद मिनटों पहले ही संजय गांधी का फर्स्ट लुक जारी किया है. साउथ एक्टर विशाक नायर फिल्म में संजय गांधी के किरदार में दिख रहे हैं.

संजय गांधी का फर्स्ट लुक शेयर कर कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन देते हुए लिखा है, 'पेश हैं प्रतिभा के पावरहाउस संजय गांधी, संजय इंदिरा की आत्मा थे और इन्हें इंदिरा ने सबसे ज्यादा प्यार दिया और सबसे बड़ी क्षति उनके लिए यही रही.

कौन एक्टर कर रहा संजय गांधी का किरादर?

विशाक नायर एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में संजय गांधी के किरदार में नजर आएंगे. विशक मलयालम सिनेमा के नौजवान अभिनेता हैं. साल 2016 में वह पहली बार मलयालम फिल्म 'आनंदम' में दिखे थे.

वहीं साल 2021 में फिल्म 'तोहफा' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्हें फिल्म 'राथ' (2021) में देखा गया. पिछली बार विशाक को नेटफ्लिक्स सीरीज (हिंदी) 'चंदन' (2022) में देखा गया था.

'इमरजेंसी' के अब तक के किरदार?

बता दें, कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंंत्री इंदिरा गांधी का किरदार करने जा रही हैं. फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े, सैम मानेकशॉ के किरदार में एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन, लेखिका पुपुल जयाकर का रोल महिमा चौधरी और लोक नायक जय प्रकाश नायारण का किरदार एक्टर अनुपम खेर कर रहे हैं.

फिलहाल फिल्म का टीजर ही रिलीज हुआ है, जिसमें कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार में जान डाल दी है. वहीं, अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसका एलान नहीं किया गया है.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत ने 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई को बताया झूठा, बोलीं- मुझे भी सीखना है करण जौहर का ये कैलकुलेशन

Last Updated : Sep 13, 2022, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details