दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

संजय दत्त ने बेटी को किया जन्मदिन विश, बर्थडे पर त्रिशाला दत्त का एक्स बॉयफ्रेंड पर बड़ा खुलासा, बोलीं- मुझे देखो... - त्रिशाला दत्त

बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त आज अपनी बेटी त्रिशाला दत्त का जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, त्रिशाला दत्त ने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Etv Bharसंजय दत्त at
Etv Bharatसंजय दत्त

By

Published : Aug 10, 2022, 3:39 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त आज अपनी बेटी त्रिशाला दत्त का जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने त्रिशाला की बचपन की फोटो शेयर कर बेटी को इस दिन ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है. वहीं, इतने बड़े मौके पर त्रिशाला ने अपनी पर्सनल लाइफ पर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

पहले जानते हैं आखिर संजय दत्त ने बेटी को जन्मदिन पर क्या आशीर्वाद दिया है. बता दें, संजय ने एक प्यारी तस्वीर के साथ, (जिसमें संजय जवान दिख रहे हैं और त्रिशाला बेहद छोटी हैं और पिता की गोद में बैठी हुई है) कैप्शन दे लिखा है, आपका बर्थडे मेरी जिंदगी का सबसे ग्रेटेस्ट मूमेंट रहेगा, मेरी बेटी जितना उजाला मेरी जिंदगी में आपके होने से हैं और किसी के होने से नहीं है, मेरी रानी को जन्मदिन मुबारक, पापा आपको बेहद प्यार करते हैं'.

वहीं, त्रिशाला के एक पर्सनल खुलासे ने भी बी-टाउन में सनसनी मचा दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है, सभी एक्स बेकार नहीं होते हैं, मुझे देखो, मैं किसी की एक्स हूं और आई द बेस्ट'. बता दें, त्रिशाला एक्टर संजय दत्त की पहली पत्नी से हुई बेटी हैं और देश से बाहर रहती हैं. त्रिशाला की बॉलीवुड लाइन में कोई दिलचस्पी नहीं है, बावजूद इसके वह अपनी गॉर्जियस तस्वीरों से लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

वहीं, संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें बीती 22 जुलाई को रिलीज हुई रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' में विलेन शुद्ध सिंह के किरदार में देखा गया था. इससे पहले संजय दत्त ने फिल्म KGF-2 में अधीरा का रोल निभाया था.

ये भी पढे़ं:रक्षा बंधन पर दिखना है खास, आलिया भट्ट से जाह्नवी कपूर तक की ये Trendy और Comfy ड्रेस हैं बेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details