दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sanjay Dutt : बर्थडे पर पति संजय दत्त को मिस कर रहीं मान्यता ने बच्चों संग काटा केक, 'बाबा' ने ऐसे किया बीवी का दिल खुश - मान्यता दत्त बर्थडे

संजय दत्त की पत्नी देश से बाहर अपने बच्चों संग अपना जन्मदिन मना रही हैं और तस्वीरें शेयर कर लिख रही हैं कि वह अपने पति संजय दत्त को बहुत मिस कर रही हैं. अब संजय दत्त ने पत्नी के नाम एक बर्थडे पोस्ट शेयर किया है पत्नी पर खूब प्यार लुटाया है.

Sanjay Dutt
संजय दत्त

By

Published : Jul 22, 2023, 1:44 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त की जिंदगी में आज यानि 22 जुलाई का दिन बेहद खास दिन है. इस दिन वह अपनी खूबसूरत पत्नी मान्यता दत्त का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. मान्यता 22 जुलाई 2023 को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर मान्यता दत्त देश से बाहर अपने दोनों बच्चों संग अपना जन्मदिन मना रही हैं. मान्यता ने सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

बच्चों संग काटा मान्यता दत्त ने केक

इन तस्वीरों में मान्यता अपने दोनों बच्चों संग केक काट रही हैं और बाहर घूमती दिख रही हैं. वहीं, मान्यता ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है कि वो अपने प्यार संजय दत्त को बहुत मिस कर रही हैं. वहीं, अब संजय दत्त ने पत्नी के बर्थडे पर प्यार लुटाते हुए दिल की गहराईयों से पत्नी के नाम बर्थडे विश पोस्ट लिखा है.

बच्चों संग बर्थडे सेलिब्रेट करतीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त

संजय दत्त का पत्नी के नाम प्यार भरा बर्थडे विश पोस्ट

संजय दत्त ने पत्नी को बर्थडे विश कर लिखा है, 'प्रिय मां, आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई, भगवान आपको हमेशा खुशी दे और सफलता व शांति दें, मेरी लाइफ में रहने और मेरा सहारा, मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद मां, और सबसे ज्यादा मेरे दो खूबसूरत बच्चों के लिए धन्यवाद, आप मेरे जीवन में चट्टान की तरह खड़ी रहीं और जब भी मैं गिरा तो आपने मुझे आगे बढ़ने के लिए उठाया, आपने मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेरी लड़ाई लड़ी है, मैं भाग्यशाली हूं कि आप मेरे जीवन में मेरी पत्नी के रूप में आई हैं और मैं इसके लिए भगवान का शुक्रियादा करता हूं और इसके लिए मैं आपका भी धन्यवाद करता हूं, धन्यवाद मां और आपको एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे जीवन में आपको सबसे ज्यादा प्यार मान्यता'.

ये भी पढे़ं : Sunil Dutt Birth Anniversary : पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त, लिखा- I miss you so much Dad

ABOUT THE AUTHOR

...view details