दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Thalapathy: संजय दत्त ने साउथ सुपरस्टार विजय को इस अंदाज में विश किया बर्थडे, 'लियो' के सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीर - विजय थलापति अपकमिंग फिल्म

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त साउथ स्टार विजय के साथ फिल्म 'लियो' में नजर आने वाले हैं. उसी के सेट से उन्होंने विजय के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. वहीं विजय के जन्मदिन के मौके पर 'लियो' का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है.

Sanjay Datt wishes birthday to vijay
संजय दत्त ने विजय को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

By

Published : Jun 22, 2023, 5:04 PM IST

मुंबई: सुपरस्टार थलापति विजय का आज जन्मदिन है, उनके बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. वहीं इस फिल्म में विजय के को-स्टार संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से अपनी और थलापति की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

संजय दत्त ने ट्वीटर पर अपनी और विजय की फोटो शेयर की जो कि उनकी आने वाली फिल्म 'लियो' के सेट की है. संजय ने तस्वीर शेयर करते हुए विजय को बर्थडे विश किया है. साथ ही लिखा,' विशिंग यू वेरी हैप्पी बर्थडे विजय, मुझे लियो की रिलीज का इंतजार है, तुम्हारे लिए ये साल खुशी और सफलता लेकर आए'. वहीं आज विजय के बर्थडे के स्पेशल मौके पर फैंस के लिए लियो का पोस्टर भी रिलीज किया गया है. जिसमें विजय का जबरदस्त मास लुक नजर आ रहा है.

फिल्म के फर्स्ट लुक रिलीज पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स आ रहा है. विजय के फैंस विजय के इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. फिल्म 'लियो' इसी साल अक्टूबर 19 को रिलीज होगी. इस फिल्म को राइटर-डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में थलापति विजय लीड रोल में होंगे और उनके साथ संजय दत्त, त्रिषा कृष्णन, अर्जुन और प्रिया आनंद अहम किरदारों में होंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details