मुंबई: सुपरस्टार थलापति विजय का आज जन्मदिन है, उनके बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. वहीं इस फिल्म में विजय के को-स्टार संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से अपनी और थलापति की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
संजय दत्त ने ट्वीटर पर अपनी और विजय की फोटो शेयर की जो कि उनकी आने वाली फिल्म 'लियो' के सेट की है. संजय ने तस्वीर शेयर करते हुए विजय को बर्थडे विश किया है. साथ ही लिखा,' विशिंग यू वेरी हैप्पी बर्थडे विजय, मुझे लियो की रिलीज का इंतजार है, तुम्हारे लिए ये साल खुशी और सफलता लेकर आए'. वहीं आज विजय के बर्थडे के स्पेशल मौके पर फैंस के लिए लियो का पोस्टर भी रिलीज किया गया है. जिसमें विजय का जबरदस्त मास लुक नजर आ रहा है.