दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मां नरगिस को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्त, बोले- काश मैंने उनके साथ... - संजय दत्त इमोशनल

Sanjay Dutt remembers mother Nargis : संजय दत्त अपनी मां और फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस को याद कर इमोशनल होते नजर आए. इस दौरान स्टेज पर उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ ज्यादा समय नहीं स्पेंड कर पाया. जानिए एक्टर ने और क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Jan 5, 2024, 10:42 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 14' के वीकेंड एपिसोड में पहुंचे, जहां वह अपनी दिवंगत मां और दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस को याद किया कर इमोशनल हो गए. एक्टर ने शो में बताया कि वह हमेशा उनसे अपने साथ समय बिताने के लिए कहा करती थीं. स्पेशल एपिसोड का नाम 'सेलिब्रेटिंग संजय दत्त' रखा गया. 'अग्निपथ' एक्टर ने कहा कि वह मुझसे कहती थीं कि मैं उनके साथ समय बिताऊं, उनके साथ बैठूं, क्योंकि वह नहीं जानती थीं कि वह कब चली जाएंगी.

संजय दत्त ने आगे कहा कि 'आज मुझे पछतावा होता है कि मैंने तब उनके साथ समय नहीं बिताया और आज पछता रहा हूं'. 'अब मुझे लगता है कि अगर मैंने उनकी बात सुनी होती और दिन में उनके साथ कुछ घंटे बिताए होते तो शायद आज मुझे ये अहसास नहीं होता'. कोलकाता की कंटेस्टेंट अनन्या पाल ने 1991 की फिल्म 'साजन' के गाने 'तू शायर है मैं तेरी शायरी', 1986 की फिल्म 'जीवा' के 'रोज रोज आंखों तले' और 1984 की फिल्म 'जमीन आसमान' के गाने 'ऐसा समा ना होता' पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया.

उनके परफॉर्मेंस की संजय ने 'शायरी' स्टाइल में सराहना की और कहा कि 'दिल करता है कि सुनता ही जाऊं, ऐसी प्यारी आपकी आवाज है'. परफॉर्मेंस के बाद श्रेया घोषाल ने संजय से अपने पिता स्वर्गीय सुनील दत्त के साथ शेयर किए गए रिश्ते के बारे में बात करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा 'मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि कभी-कभी हम अपने माता-पिता को हल्के में लेते हैं, यह मानकर कि वे हमेशा हमारे लिए मौजूद रहेंगे'. 'लेकिन मेरी मां ने मुझसे जो कुछ कहा था वह अब मेरे दिमाग में आता है'.

यह भी पढ़ें:Sanjay Dutt : साउथ में हिट Movies दे रहे संजय दत्त ने भाषाओं पर कही बड़ी बात, बोले- बाधाओं से परे...

ABOUT THE AUTHOR

...view details