दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan : संजय दत्त ने शुरू की शाहरुख खान की 'जवान' की शूटिंग, जानें क्या है संजू बाबा का रोल - शाहरुख संजय

Sanjay Dutt in Jawan : बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' की शूटिंग शुरू कर दी है. जानिए क्या है फिल्म जवान में संजय दत्त का रोल.

Sanjay Dutt in Jawan
संजय दत्त

By

Published : Mar 20, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 4:17 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि इसमें बॉलीवुड के 'बाबा', 'संजू' और दमदार एक्टर संजय दत्त की एंट्री हो गई है. यह खबर सही साबित हुई और अब आज यानि 20 मार्च को संजय दत्त ने फिल्म 'जवान' की शूटिंग मुंबई के स्टूडियो में शुरू कर दी है. इस फिल्म में शाहरुख खान, विजय सेतुपति और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा भी अहम रोल में नजर आएंगी.

अब संजय दत्त और शाहरुख खान के फैंस के लिए यह बड़ी गुडन्यूज है कि यह दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि इस जोड़ी को शाहरुख खान की फिल्म 'रावन' में भी देखा गया था, लेकिन संजय दत्त का रोल 5 मिनट से भी कम का था. अब इन दोनों स्टार को पूरी फिल्म में देखा जाएगा.

बताया जा रहा है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक संजय दत्त और शाहरुख खान फिल्म की शूटिंग करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त और शाहरु खान को लेकर फिल्माए जाने वाले ये सीन एक्शन से लबरेज बताए जा रहे हैं. इस फिल्म को साउथ के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली कर रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट को लेकर दो बार यह बात सामने आई है कि फिल्म आगामी 2 जून 2023 को रिलीज नहीं हो पाएगी. कहा जा रहा है कि फिल्म अब इस साल अक्टूबर के महीने में रिलीज होगी, लेकिन आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट अभी तक 2 जून 2023 ही है.

यह पहली बार है जब शाहरुख खान साउथ डायरेक्टर एटली के साथ काम कर रहे हैं. शाहरुख खान ने एटली का काम देखकर उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है.

ये भी पढे़ं :SRK With Gauri Khan : अलाना पांडे की शादी में पत्नी गौरी खान का हाथ पकड़कर नाचे थे शाहरुख, देखें वीडियो

Last Updated : Mar 20, 2023, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details