हैदराबाद : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि इसमें बॉलीवुड के 'बाबा', 'संजू' और दमदार एक्टर संजय दत्त की एंट्री हो गई है. यह खबर सही साबित हुई और अब आज यानि 20 मार्च को संजय दत्त ने फिल्म 'जवान' की शूटिंग मुंबई के स्टूडियो में शुरू कर दी है. इस फिल्म में शाहरुख खान, विजय सेतुपति और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा भी अहम रोल में नजर आएंगी.
अब संजय दत्त और शाहरुख खान के फैंस के लिए यह बड़ी गुडन्यूज है कि यह दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि इस जोड़ी को शाहरुख खान की फिल्म 'रावन' में भी देखा गया था, लेकिन संजय दत्त का रोल 5 मिनट से भी कम का था. अब इन दोनों स्टार को पूरी फिल्म में देखा जाएगा.
बताया जा रहा है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक संजय दत्त और शाहरुख खान फिल्म की शूटिंग करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त और शाहरु खान को लेकर फिल्माए जाने वाले ये सीन एक्शन से लबरेज बताए जा रहे हैं. इस फिल्म को साउथ के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली कर रहे हैं.