हैदराबाद :बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त ने नवरात्रि के नौवें दिन घर में हवन कराया है. इस खास अवसर पर एक्टर ने बग्लामुखी माता की पूजा की. एक्टर ने हवन की तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इन तस्वीरों में संजय दत्त ने पीले रंग के पूजा वस्त्र धारण किए हुए है.
संजय दत्त ने तस्वीरों के इस कोलाज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है, 'सभी की खुशियां और हेल्दी स्वास्थ्य के लिए देवी बग्लामुखी माता की नवरात्रि पर घर में पूजा और हवन कराया है. माता रानी का सभी पर आशीर्वाद रहे, जय माता दी'.
अब आ रहे फैंस के कमेंट्स
संजय दत्त ने कुछ ही मिनटों पहले ये तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों पर अब संजय के फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई फैंस ने जय माता दी तो कई ने जय बाबा की लिखा है. बता दें, संजय दत्त को बॉलीवुड का बाबा भी कहा जाता है. संजय के फैंस को उनका पूजा करना बेहद पसंद आ रहा है. कुछ मिनटों में इन तस्वीरों पर 1 लाख से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.