दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'शमशेरा' से सामने आया संजय दत्त का विलेन अवतार, ट्रेलर रिलीज से पहले जारी हुआ नया पोस्टर

फिल्म 'शमशेरा' से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें संजय दत्त का किरदार सामने आया है. फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम दरोगा शुद्ध सिंह हैं. इससे पहले 1.21 मिनट के टीजर की शुरुआत संजय दत्त के जबरदस्त रोल के साथ शुरु हुई थी.

'शमशेरा'
'शमशेरा'

By

Published : Jun 23, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 3:53 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' ने आते ही तहलका मचा दिया है. रणबीर के फैंस में इस फिल्म को देखने की बेचैनी पैदा हो गई है. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर और फिर टीजर रिलीज हुआ था. अब फिल्म से संजय का दत्त का किरदार सामने आ गया है.

फिल्म से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें संजय दत्त का किरदार सामने आया है. फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम दरोगा शुद्ध सिंह हैं. पोस्टर में संजय दत्त के माथे पर त्रिपुंड और चेहरे पर इविल मुस्कान है.

बता दें, इससे पहले रिलीज हुई 1.21 मिनट के टीजर की शुरुआत संजय दत्त के जबरदस्त रोल से ही शुरु हुई थी. वहीं, अगले ही पल में जंग के मैदान में रणबीर कपूर फिल्म में अपने दुश्मन संजय दत्त की तरफ बढ़ते नजर आते हैं.

टीजर के मुताबिक रणबीर कपूर 'शमशेरा' के किरदार में आदिवासी समुदाय को बचाने निकल रहे हैं. 'शमशेरा' जो कर्म से डकैत और धर्म से आजाद है, लेकिन जरूरमंदों का रखवाला है. टीजर के अंत में बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 24 जून को रिलीज होगा.

इससे पहले फिल्म का पहला पोस्टर रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट और एक्टर संजय दत्त ने भी शेयर किया था. सामने आए पोस्‍टर में रणबीर के लुक से साफ हो गया था कि उन्होंने अपनी इस फिल्‍म के ल‍िए काफी तैयारी की है. इसके अलावा रणबीर कपूर का फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में भी शानदार रोल देखने को मिला था.

लॉकडाउन की वजह से लटकी रही थी फिल्म

बता दें, रणबीर कपूर की फिल्मों में चार साल बाद वापसी हो रही है. इस साल उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (9 सितंबर 2022) भी रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले रणबीर कपूर को फिल्म 'शमशेरा' में धांसू किरदार में देखा जाएगा, जो इस साल 22 जुलाई को रिलीज हो रही है. अब फैंस रणबीर की इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, इससे पहले रणबीर कपूर को फिल्म 'संजू' में देखा गया था. यह फिल्म एक्टर संजय दत्त की बायोपिक थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया था. बता दें, फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त भी अहम किरदार में हैं. फिल्म 'शमेशरा' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है, जिन्होंने ऋतिक रोशन और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'अग्निपथ' डायरेक्ट की थी. फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट खूबसूरत एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी.

Last Updated : Jun 23, 2022, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details