मुंबई: 'एनिमल' रणबीर कपूर की बेस्ट ओपनिंग फिल्म भी बन गई है. फिल्म को दर्शकों और फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. एक्शन-थ्रिलर की जबरदस्त सफलता के बाद संदीप रेड्डी वांगा और भूषण कुमार अपनी टीम के साथ वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे.
अब, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपने पिता प्रणय रेड्डी वांगा, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, शिव चानना और अनिल थडानी के साथ वैष्णो देवी मंदिर गए. एनिमल टीम की लेटेस्ट तस्वीर एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में एनिमल टीम को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.
'एनिमल' को दुनिया भर के फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेकर्स ने एक्स पर फिल्म का एक पोस्ट साझा किया कि 'एनिमल' उत्तरी अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म है.