बेंगलुरु:सैंडलवुड एक्टर नागभूषण की कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा शनिवार रात करीब 9.45 बजे बेंगलुरु के कोनानकुंटे क्रॉस के पास हुआ है. हादसे में प्रेमा एस (48) की मौत हो गई और उसके पति कृष्णा की हालत गंभीर बनी हुई है. कृष्णा बी (58) को बन्नेरघट्टा के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
Actor Car Hits Couple : सैंडलवुड एक्टर की कार ने कपल को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति की हालत गंभीर - एक्टर कार एक्सीडेंट बेंगलुरु
सैंडलवुड एक्टर की कार ने सड़क पर चल रहे कपल को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार टक्कर से महिला की मौत हो गई वहीं, पति की हालत गंभीर बनी हुई.
Published : Oct 1, 2023, 5:02 PM IST
पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए कार को जब्त कर लिया गया है. अभिनेता नागभूषण ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया है. इस दौरान उन्होंने बता या कि 'एक्सीडेंट कल रात (शनिवार) लगभग 9.45 बजे वसंतपुर मुख्य सड़क पर एक अपार्टमेंट के पास हुई जब मैं अपने दोस्तों से मिलने के लिए आरआर नगर जाने के बाद जेपी नगर में अपने घर लौट रहा था'. हादसा तब हुआ जब दंपत्ति अचानक सड़क पर आ गए और मैंने तुरंत घायलों को अपनी कार में ले जाने की कोशिश की. लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई और फिर दूसरे ऑटो रिक्शा से स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए और भर्ती कराया. उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले घायल महिला की रास्ते में मौत हो गई थी'.
साउथ डिवीजन ट्रैफिक डीसीपी शिवप्रकाश देवराज ने मामले को लेकर कहा कि शनिवार रात 9.30 बजे केएस लेआउट ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के इलाके में एक कार ने दो पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार बिजली के खंभे से जा टकराई. चालक नागभूषण को हिरासत में ले लिया गया और थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है. कार चलाते समय शराब की मौजूदगी का पता लगाने के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है. डीसीपी ने कहा कि अगर इसकी पुष्टि हो गई तो मामले में धाराएं बदल दी जाएंगी.