मुंबई: इंडियन पॉप रॉक बैंड सनम के सिंगर सनम पुरी अब मेरिड हो गए हैं. नागालैंड में सनम ने 11 जनवरी को अपनी लेडी लव, जो कि एक सिंगर और मॉडल भी है, ज़ुचोबेनी तुंगो से शादी की. उन्होंने ईसाई रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद सनम ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की है. सिंगर की शादी की झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई.
सनम ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी शादी की झलक साझा की है. तस्वीर में सनम ब्लैक कलर के वेडिंग आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इन तस्वीरों की सीरीज को उनके दोस्त ने शेयर कर उन्हें टैग किया है. सनम पुरी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड ज़ुचोबेनी तुंगो से ईसाई रीति-रिवाजों के साथ की है. इस शादी में दोनों के परिवार और खास दोस्त-रिश्तेदार मौजूद थे.