दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sana Khan : न्यू बॉर्न बेबी और पति संग सना खान ने किया उमराह, मक्का-मदीना से सामने आई तस्वीर - umrah

Sana Khan : इन दिनों यह जोड़ी मक्का-मदीना में उमराह करने पहुची है. बीते दिन एक्ट्रेस ने मक्का-मदीना से अपना एक वीडियो शेयर किया था. कपल अपने न्यू बोर्न बेबी को लेकर वहां पहुंचा है और वहां से अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

Sana Khan
न्यू बॉर्न बेबी और पति संग सना खान ने किया उमराह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 3:55 PM IST

हैदराबाद :शोबिज छोड़ चुकीं पूर्ल बोल्ड एक्ट्रेस सना खान अब अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने एक्टिंग से किनारा कर अनस सैय्यद संग साल 2020 में अपना घर बसाया और मौजूदा साल में एक बेटे को जन्म दिया. अब सना और अनस पेरेंट्स बनकर काफी खुश हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर आकर अपनी पेरेंट्सहुड पीरियड को कैसे इन्जॉय कर रहे हैं, दिखाते हैं. इन दिनों यह जोड़ी मक्का-मदीना में उमराह करने पहुची है. बीते दिन एक्ट्रेस ने मक्का-मदीना से अपना एक वीडियो शेयर किया था. कपल अपने न्यू बोर्न बेबी को लेकर वहां पहुंचा है और वहां से अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

बेबी बॉय संग मक्का-मदीना पहुंचीं सना खान

सना खान ने मक्का मदीना से तस्वीर शेयर कर लिखा है, मैंने इसे पिछले साल ही सोच लिया था, काबा के बाद फैमिली पिक, हमारे तारीक जामील को उमराह मबरुक, मुझे इस प्लेस ने सबकुछ दिया है, मेरे पति और मेरा बेटा भी, एक बात तो पक्की है, अल्लाह कभी आपको मुराद पूरी करना नहीं छोड़ता है, हो सकता है थोड़ी देर हो जाए..लेकिन रिजेक्ट नहीं, तो दुआ करते रहिए क्योंकि रब आपको सुन रहा है'.

सना ने आगे लिखा है, बिना रोए इसे लिखना मुझसे नहीं हो पाया, यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पार्ट है, जो मैंने रोते हुए लिखा है, अल्लाह इस जगह की निसबतें हमे भी दें और हमे भी ऐसा दीन का दाई बनाए, अल्लाह मुझे, मेरे घर को और मेरी आने वाली कयामत तक की नस्लों को दीन के लिए कबूल फरमाए..आमीन.

एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, जजाक अल्लाह खैर भाई इस शानदार सफर को पूरा करने के लिए आपका बेहद शुक्रियादा, आप सच्चे भाई हो'.

ये भी पढे़ं : ट्रोल हुए शौहर मुफ्ती तो सफाई देने सामने आईं सना खान, बोली- मैने ही कहा था जल्दी चलो...
Last Updated : Sep 30, 2023, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details