नई दिल्ली :टीवी, बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अब पॉलिटिकल करियर में एंट्री कर ली है. एक्ट्रेस ने बीते शुक्रवार (20 जनवरी) को देश की सबसे एक्टिव पार्टी में से एक आम आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह ने पार्टी में उनका स्वागत कर, पार्टी की सदस्यता दिलाई. आइए जानते हैं संभावना सेठ के बारे में.
भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'क्वीन'
42 साल की संभावना सेठ भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'पागलपन' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री थी, लेकिन वह अभिनय के क्षेत्र में साल 1997 से एक्टिव हैं. टीवी की दुनिया में भी वह खूब काम कर चुकी हैं. संभावना 50 से ज्यादा फिल्मों और भोजपुरी गानों में काम किया है. वह भोजपुरी के आइटम सॉन्ग की 'क्वीन' हैं.
बिग बॉस में दिखा चुकी हैं जलवा
टीवी में वह सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 8 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. बिग बॉस के घर में उनका खेल दर्शकों को खूब पसंद आया था. फिलहाल संभावना सेठ अपने एक यूट्यूब चैनल पर एक्टिव हैं. यूट्यूब के जरिए ही वह अपने फैंस के करीब हैं. इस चैनल पर संभावना अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े किस्से और कहानियां बताती हैं. इस बीच उनके कुछ मजेदार वीडियो भी फैंस को देखने को मिलते हैं.
किससे रचाई थी शादी