मुंबई:साउथ ब्यूटी सामंथा रूथ प्रभु और लाइगर एक्टर विजय देवरकोंडा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, दोनों की अपकमिंग फिल्म खुशी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. ऐसे में दोनों की खूबसूरत कहानी पर बनी फिल्म की पहली झलक और रिलीज डेट सामने आ गई है. साउथ ब्यूटी सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म की पहली झलक शेयर की है, जिसमें दोनों दोनों एक्टर बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर सामंथा ने खूबसूरत कैप्शन देते हुए लिखा 'पूरा दिल' (Whole heart). बता दें कि लेटेस्ट पोस्टर में सामंथा और विजय दोनों ही क्यूट लुक में नजर आ रहे हैं, फर्स्ट पोस्टर में नजर आ रहा है कि सामंथा एक बरामदे में खड़ी हैं और विजय की ओर अपना हाथ दे रही हैं. वहीं, विजय उनकी ओर देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. सामंथा की हाथ में एक डॉग भी है और दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं.