Samantha: तुर्की के बाथरोब से सामंथा की क्यूट तस्वीरें आई सामने, शूटिंग के साथ एंजॉय कर रही अपना फ्री टाइम
सामंथा रुथ प्रभु अपनी आने वाली फिल्म 'कुशी' के सिलसिले में तुर्की में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फ्री टाइम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि बहुत ही क्यूट हैं. इसके साथ ही उन्होंने तुर्की के स्पेशल बाथरोब की फोटोज भी शेयर की हैं.
सामंथा ने तुर्की से शेयर की बाथरोब की तस्वीरें
By
Published : Jun 6, 2023, 10:56 AM IST
मुंबई: साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों तुर्की में हैं दरअसल वे वहां छुट्टीयां मनाने नहीं बल्की विजय देवराकोंडा के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'कुशी' के सिलसिले में गई हुईं है. लेकिन फ्री टाइम मिलते ही सामंथा तुर्की में एंजॉय करना भी मिस नहीं करती. वे वहां पर अपने लिये मी टाइम निकाल ही लेती हैं.
बाथरोब से की पोस्ट की फोटो: समांथा रुथ प्रभु फिलहाल तुर्की में हैं, जहां वह अपनी आने वाली फिल्म कुशी की शूटिंग कर रही हैं. ऐसा लगता है अपने काम के अलावा वह अपनी तुर्की की स्पेशल एक्टीविटीज और अपनी यात्रा का को ज्यादा एंजॉय कर रही हैं. सामंथा ने तुर्की के स्पेशल बाथरोब से अपनी सेल्फी शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने तुर्की के खूबसूरत नजारे की और अपनी कुछ क्यूट पिक्चर्स भी शेयर की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'द बेस्ट ऑफ दिज डेज... #तुर्की'.
सामंथा के फोटो डंप में सभी चीजें प्यारी और यादगार थीं. अपने सेल्फ-केयर सेशन से लेकर डेजर्ट खाने और शांत जगहों का आनंद लेने तक, सामंथा ने लगभग हर मुमेंट की झलक दिखाई. वहीं सामंथा अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुशी में विजय देवराकोंडा के साथ दिखाई देंगी. इससे पहले फिल्म को VD 11 शीर्षक दिया गया था. इसे शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पिछले साल कश्मीर में हुई थी. कुशी विजय और सामंथा की साथ में दूसरी फिल्म है. उन्होंने पहले फिल्म महानती में साथ काम किया था. कुशी 1 सितंबर, 2023 को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है.
कुशी के अलावा समांथा सिटाडेल में वरुण धवन के साथ भी नजर आएंगी. उन्हें पिछली बार शाकुंतलम में देखा गया था. गुनशेखर द्वारा अभिनीत और लिखित यह एक पौराणिक नाटक है जो सामंथा द्वारा निभाई गई शकुंतला के बारे में लोककथाओं पर आधारित है और महाकवि कालिदास के एक नाटक पर आधारित है.