दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Koffee with Karan-7: 'ऊं अंटावा' फेम सामंथा रुथ प्रभु हैं रणवीर सिंह की दिवानी, एक्टर संग करना चाहती हैं ये काम - कॉफी विद करण सीजन 7

Koffee with Karan 7 के तीसरे एपिसोड में 'ऊं अंटावा' फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार संग पहुंचेंगी.

Koffee with Karan-7
Koffee with Karan-7

By

Published : Jul 19, 2022, 1:02 PM IST

हैदराबाद :मशूहर फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण-7 के शुरुआती दो एपिसोड धमाल मचा चुके हैं और अब शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. शो के तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का तड़का लगने वाला है, क्योंकि इस इस बार अक्षय कुमार और साउथ सिनेमा की नंबर वन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु शो में आ रही हैं. शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने दस्तक दी थी और दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड की स्टार किड्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर पहुंचे थे.

शो के दोनों ही एपिसोड शानदार रहे थे और अब तीसरे एपिसोड का वीडियो देखकर पता चलता है कि इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय कुमार की पर्सनल लाइफ के कई खुलासे होने वाले हैं. इधर, सामंथा रुथ प्रभु भी अपनी पसंद और नापसंद के बारे में भी बताने वाली हैं.

प्रोमो में करण ने अक्षय और सामंथा से जो एक-दो सवाल किए हैं, इससे फैंस की बेचैनी बढ़ गई है और अब उन्हें शो के स्ट्रीमिंग होने का इंतजार है. करण ने अक्षय कुमार से सवाल किया कि अगर पिछले ऑस्कर होस्ट क्रिस रॉक्स अगर आपकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर मजाक करते तो आप क्या करते? अक्षय कुमार ने तपाक से जवाब दिया "मैं उनके अंतिम संस्कार के लिए भुगतान करूंगा," ठीक है'.

इधर, करण जौहर ने जब सामंथा से इस शो में सवाल किया कि अगर तुम्हें अपनी पक्के दोस्त की बेचलर पार्टी होस्ट करनी हो तो किन दो बॉलीवुड स्टार्स को पार्टी में डांस करने के लिए हायर करना चाहेंगी, तो इस सवाल पर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और फिर रणवीर सिंह का नाम लिया. इससे जाहिर होता है सामंथा के फेवरेसट स्टार रणवीर सिंह हैं.

यह एपिसोड 21 जुलाई की शाम 7 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा की आगामी फिल्म 'शकुंतलम' और 'खुशी' है इसके अलावा वो बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो 'रक्षाबंधन' के अलावा उनकी 'राम सेतू', 'ओ माई गॉड' और 'सेल्फी' फिल्म रिलीज होने वाली है.

ये भी पढे़ं : ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने के बाद भी नाइट क्लब पार्टी में स्पॉट हुए आर्यन खान, ड्रिंक करते वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details