हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज' में आइटम सॉन्ग 'ऊं अंटावा' कर हंगामा मचा दिया था. इस गाने से सामंथा खूब पॉपुलर हुई हैं और उनका बॉलीवुड में आने का इंतजार किया जा रहा है. इधर, मीडिया की मानें तो फैंस का यह सपना पूरा होने जा रहा है, क्योंकि सामंथा बहुत जल्द बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज वाजपेयी की वेब-सीरीज 'फैमिली मैन-2' में अपने अभिनय से सबको चौंका देने वाली सामंथा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. बताजा रहा है कि सामंथा बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के संग बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि इस फिल्म को दिनेश विजान तैयार करने वाले हैं और कहा जा रहा है कि इस फिल्म पेपर वर्क पूरा हो चुका है और हाल ही में शूटिंग टाइमलाइन्स और डेट भी पक्की कर ली गई हैं. लेकिन मेकर्स अभी कुछ भी खुलासा करने के मूड में नहीं हैं.