दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shaakuntalam: इंतजार खत्म!, इस दिन रिलीज होगी सामंथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' - सामंथा रुथ प्रभु शाकुंतलम रिलीज डेट

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' की रिलीज डेट आ गई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 3:25 PM IST

मुंबई:साउथ की खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की आगामी एपिक लव स्टोरी फिल्म शाकुंतलम की रिलीज डेट आ गई है. फिल्म अगले महीने फरवरी की 17 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यशोदा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर साझा कर फैंस को डेट की जानकारी दी है. पोस्टर में सामंथा के साथ एक्टर देव मोहन नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सामंथा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा '17 फरवरी 2023 से दुनिया भर में आपके पास के सिनेमाघरों में एपिक लव स्टोरी शाकुंतलम वो भी 3डी में भी रिलीज होने को तैयार है. कालिदास द्वारा एक लोकप्रिय नाटक शाकुंतला पर आधारित फिल्म में शकुंतला टाइटल फिल्म में सामंथा के साथ देव मोहन नजर आएंगे. देव मोहन फिल्म में पुरु वंश के राजा दुष्यंत के रूप में नजर आएंगे. सामंथा और देवमोहन के साथ ही फिल्म में मोहन बाबू, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला भी अहम रोल में नजर आएंगे.
फिल्म को बड़े पैमाने पर हैदराबाद के आसपास शूट किया गया है, जिसमें रामोजी फिल्म सिटी, अनंतगिरी हिल्स और गांधीपेट झील शामिल हैं. साउथ ब्यूटी के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल 11 नवंबर को उनकी फिल्म 'यशोदा' रिलीज हुई है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली. यशोदा एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगू के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई. इस फिल्म का निर्देशन हरि और हरीश ने किया है.

फिल्म में सामंथा एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में फुल ऑफ एक्शन में दिख रही हैं. डॉक्टर उन्हें बताती है कि वह 3 महीने प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इस बीच ही सामंथा रुथ प्रभु को बैठे-बैठे कई चीजें याद आने लगती हैं. एक्ट्रेस को लगता है कि कोई उनका पीछा कर रहा है. पूरी फिल्म एक महिला की ताकत और शक्ति पर घूमती नजर आती है और वह किस तरह से लड़ती है यह भी खूबसूरती के साथ फिल्म में दिखाया गया है. सामंथा जल्द ही 'खुशी' में साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा के साथ नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:Tunisha sharma Death case: शीजान की बहनों का दावा- शूटिंग नहीं करना चाहती थी तुनिषा...जबरदस्ती करवाया गया काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details