हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक्टिंग ब्रेक पर है. फिल्म 'पुष्पा' में आइटम नंबर ऊ अंटावा से दुनियाभर में मशहूर हुईं इस साउथ हसीना ने एक्टिंग से एक साल के लिए ब्रेक लिया है. सामंथा ने यह ब्रेक अपनी जिंदगी में शांति और मांइड को रिलेक्स देने के लिए लिया है. सामंथा ने कुछ समय पहले खुद से जुड़ी एक बीमारी के बारे में बताया था. इस बीमारी ने एक्ट्रेस की मन की शांति को भंग किया हुआ था.
इस बाबत एक्ट्रेस शांति के लिए देश से बाहर घूम रही हैं और तरह-तरह की हैप्पी रहने की एक्टिविटिज कर रही है. इन दिनों सामंथा अपनी फ्रेंड अनुषा के साथ बाली में हैं और जमकर इन्जॉय कर रही हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने वहां से अपने दो शानदार वीडियो शेयर किये हैं.
बाली से आए सामंथा के दो लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद किसी का भी माइंड आसानी से फ्रेश हो सकता है. बीते 4 घंटे पहले वाले वीडियो में सामंथा अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुषा के साथ सनराइज का शानदार नजारा देख रही हैं. वहीं, दूसरी वीडियो में सामंथा और अनुषा का खूबसूरत डांस देखा जा रहा है. इस वीडियो में दोनों ही शॉर्ट्स आउटफिट में दिख रही हैं.