हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेसम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu Upcoming Movie) की अपकमिंग फिल्म 'शांकुतलम' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज (shaakuntalam trailer release) हो गया है. सामंथा व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर फिल्म के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट में वह भावुक होते हुए भी नजर आयी थीं, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कई संषर्घों के बाद भी सिनेमा के लिए उनका प्यार कम नहीं हुआ है. वह हिम्मत जुटाते हुए इस इवेंट में पहुंची हैं. इस इवेंट के बाद बज्ज बास्केट नाम के एक ट्विटर पेज ने सामंथा की तस्वीरों पर अपमानजनक ट्वीट किया है. जिस पर सामंथा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बज्ज बास्केट के ट्विटर पेज से ट्वीट किए गए पोस्ट में लिखा है, 'सामंथा के लिए दुख हो रहा है. उसने अपना सारा ग्लो और चार्म खो दिया है. जब सभी ने सोचा कि वह तलाक की समस्या से उभर चुकी हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की ऊंचाइयों पर पहुंचने वाली हैं, तभी मायोसिटिस ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित कर दिया, जिससे वह फिर से कमजोर हो गई.'
बज्ज बास्केट ने सामंथा पर किया कमेंट
बज्ज बास्केट के इस ट्वीट पर सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सामंथा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको कभी भी महीनों के इलाज और दवा से गुजरना न पड़े, जैसे मैं गुजर रही हूं. आपको आपकी चमक से जोड़े रखने के लिए यहां मेरी ओर से कुछ प्यार है.' सामंथा के फैंस भी उनके समर्थ में उतर आए हैं और बज्ज बास्केट के इस ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं.