मुंबई: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में उनसे सोशल मीडिया हैंडल पर एक फैन ने पूछा कि क्या वह दोबारा शादी करेंगी. सामंथा ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगी क्योंकि यह एक बेकार इनवेस्टमेंट है. जब एक फैन ने उनसे आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान पूछा, 'क्या आप दोबारा शादी करने के बारे में सोचती हैं?'. तब एक्ट्रेस ने तलाक के आंकड़े सामने रख दिए और बहुत ही मजेदार ढंग से इसका जवाब दिया.
सामंथा ने तलाक के आंकड़े सामने रखते हुए फैन को जवाब दिया,'2023 की रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार शादी करने पर तलाक की संभावना 50% होती है. वहीं जब आप दूसरी और तीसरी बार शादी करते हैं तो तलाक की संभावना 67 से 70 प्रतिशत होती है. इसीलिए यह एक बेकार इनवेस्टमेंट है'. नागा चैतन्य और सामंथा ने 2017 में शादी करने से पहले चार साल तक डेट किया. इस कपस ने 2021 में अलग होने का अनाउंसमेंट किया.