दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Samantha Ruth Prabhu: 'मेरी शक्ति का पावरफुल सोर्स...', एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद सद्गुरु आश्रम पहुंची सामंथा रुथ - सद्गुरु आश्रम में सामंथा रुथ प्रभु

साउथ फिल्म इंडस्ड्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों छुट्टी पर है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह एक आश्रम में लोगों के साथ नजर आ रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 20, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 1:40 PM IST

हैदराबाद: सामंथा रुथ प्रभु, जिन्होंने हाल ही में अपनी आगामी सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' की शूटिंग पूरी की है, इन दिनों लंबी छुट्टी पर हैं. टॉलीवुड एक्ट्रेस ने कथित तौर पर एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक आश्रम से अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जहां वह कई लोगों के साथ ध्यान करती नजर आ रही हैं.

सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह किसी आश्रम में लोगों के बीच बैठी नजर आ रही है. इस दौरान वह मेडिटेशन करती हुई दिखीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ समय पहले, स्थिर बैठना वो भी विचारों की बाढ़ के बिना, हिलना-डुलना, खुजलाना, मरोड़ना और घुमाव के बिना, ये सब लगभग असंभव लगता था. लेकिन आज, ध्यान की स्थिति मेरी शक्ति का सबसे शक्तिशाली स्रोत है. शांति का. कनेक्शन का. और स्पष्टता की. किसने सोचा होगा कि इतनी सरल चीज इतनी शक्तिशाली हो सकती है.'

तस्वीरों में सामंथा को व्हाइट कलर के सूट में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने अपने बालों को पीछे की ओर बांध रखा है. गले में माला पहने वह मेडिटेशन करती नजर आ रही हैं. अपनी तस्वीरों के अलावा ने आश्रम की खूबसूरत वीडियोज में साझा की है, जिसमें पहाड़ और इंद्रधनुष के साथ मोर के डांस का भी देखा जा सकता है.

सामंथा का वर्क फ्रंट
सामंथा सिटाडेल इंडिया का हिस्सा हैं जहां वह वरुण धवन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 20, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details