हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु 28 अप्रैल को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस, दोस्त, रिश्तेदार और सेलेब्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. इस खास मौके पर बात करेंगे एक्ट्रेस के उन दिनों की जब वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं और घर का पेट पालने के लिए वह पार्ट टाइम जॉब किया करती थी. सामंथा को अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा- द राइज में आइटम सॉन्ग ऊंटावा में देखा था. यहां से वह वर्ल्ड फेसम हुई थीं. आज सामंथा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
चेन्नई में जन्मीं सामंथा ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से ज्यादा चर्चा में रहती हैं. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक हिट एक्ट्रेस हैं. सफल होने से पहले सामंथा ने अपनी जिंदगी में बुरा दौर भी देखा है.
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी सामंथा
साल 2010 में तेलुगू फिल्म ये माया चेस्वे से टॉलीवुड में उतरी थीं, लेकिन उनका एक्ट्रेस बनने का कोई सपना नहीं था. इस फिल्म का ऑफर मिलने से पहले वह पार्ट टाइम जॉब किया करती थीं. इस फिल्म के बाद फिर कभी सामंथा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सामंथा की नेट वर्थ
कभी कंगाली में दिन गुजार चुकीं एक्ट्रेस अब लग्जीरियस लाइफ जीती हैं. सामंथा का हैदराबाद स्थिथ जुबली हिल्स में शानदार बंगला है. उनके पास कई लग्जरी कार भी हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में भी एक घर खरीदा है. साथ ही उनका एक प्ले स्कूल भी है और तो और उनका एक क्लोदिंग ब्रांड भी है. मीडिया की मानें तो सामंथा 100 करोड़ रुपये (नेटवर्थ) की मालकिन हैं. वह फिल्म और विज्ञापनों से सालाना खूब कमाई करती हैं.
ये भी पढे़ं : Samantha Temple : AP में फैन ने बनाया सामंथा रुथ प्रभु का मंदिर, बोला- इस दिन खोलेंगे कपाट