हैदराबाद :अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-द राइज' में आइटम नंबर 'ऊ अंटावा' कर दुनियाभर में छाईं साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक्टर नागा चैतन्य से तलाक के बाद से खूब चर्चा में हैं. सामंथा पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही एंगल से लाइमलाइट में बनी रहती है. हाल ही में उनकी फिल्म 'यशोदा' के ट्रेलर ने हंगामा मचा दिया था और इस बीच यह भी खबर आई थी कि एक्ट्रेस एक मायोसिटिस बीमारी का शिकार हो चुकी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस से उनके चाहनेवालों ने उनका हालचाल लिया था, जिसमें सामंथा के ससुरालवाले और एक्स हसबैंड नागा चैतन्य भी शामिल थे. अब इस पूरे मामले पर ताजा अपडेट यह आया है कि सामंथा एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से सभी गिले-शिकवे दूर कर फिर से घर बसाने का प्लान बना रही हैं.
फिर एक होने जा रहा एक्स कपल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 8 नवंबर को नागा चैतन्य ने एक्स वाइफ सामंथा से उनके तबीयत के बारे में पूछा था, जिसके बाद से सामंथा का एक बार फिर नागा की ओर झुकाव हो रहा है. नागा का इस तरह उनकी तबीयत के बारे में पूछना सामंथा के दिल में उनके लिए बड़ी जगह बना गया है. कहा जा रहा है कि सामंथा ने फैसला कर लिया है कि वह नागा और उनके परिवार से दोबारा जुड़ने के लिए सभी पुरानी बातों पर मिट्टी डालने का फैसला ले चुकी हैं.
कब हुई थी कपल की शादी