दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सैम बहादुर का नया ट्रैक 'इतनी सी बात' Out, गाने में दिखी सैम और सिल्लो के प्यार की झलक - सैम बहादुर का नया गाना इतनी सी बात रिलीज

Itni Si Baat song:विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म 'सैम बहादुर' का नया गाना जारी हुआ है. गाने में सैम और उनकी लव लेडी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखी जा सकती है. 'इतनी सी बात' के बारे में अधिक जानने के लिए वीडियो देखें...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 9:08 PM IST

मुंबई: विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल के साथ रिलीज हुई. रिलीज के कुछ दिनों के बाद विक्की कौशल ने फिल्म से एक ट्रैक साझा किया है, जिसकी धुन आपको पुराने गानों को याद दिला देगी.

विक्की कौशल ने आज, 4 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म सैम बहादुर से एक गाना 'इतनी सी बात' शेयर किया है. इस गाने को शेयर करते हुए उरी एक्टर ने व्हाइट हार्ट वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'थोड़ा पागल, थोड़ा बेबाक, लेकिन सच्चा है सैम और सिल्लो का प्यार. कुछ ऐसे हुई इनकी कहानी की शुरुआत.'

वीडियो में सैम और सिल्लो की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है. दोनों को एक पार्टी में कपल डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक-दूसरे की आंखों में खो हुए नजर आए. 'इतनी सी बात' गाने को को श्रेया घोषाल और सोनू निगम ने आवाज दिया है. गाने का कंपोज शंकर एहसान लॉय ने किया है. 'सैम बहादुर' के गाने 'इतनी सी बात' के बोल गुलजार ने लिखे हैं.

विक्की कौशल-स्टारर 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ के वास्तविक जीवन पर आधारित है. फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 33.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीन दिनों में भारतीय बॉक्स पर 25.55 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 10.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details