मुंबई: विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल के साथ रिलीज हुई. रिलीज के कुछ दिनों के बाद विक्की कौशल ने फिल्म से एक ट्रैक साझा किया है, जिसकी धुन आपको पुराने गानों को याद दिला देगी.
विक्की कौशल ने आज, 4 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म सैम बहादुर से एक गाना 'इतनी सी बात' शेयर किया है. इस गाने को शेयर करते हुए उरी एक्टर ने व्हाइट हार्ट वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'थोड़ा पागल, थोड़ा बेबाक, लेकिन सच्चा है सैम और सिल्लो का प्यार. कुछ ऐसे हुई इनकी कहानी की शुरुआत.'
वीडियो में सैम और सिल्लो की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है. दोनों को एक पार्टी में कपल डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक-दूसरे की आंखों में खो हुए नजर आए. 'इतनी सी बात' गाने को को श्रेया घोषाल और सोनू निगम ने आवाज दिया है. गाने का कंपोज शंकर एहसान लॉय ने किया है. 'सैम बहादुर' के गाने 'इतनी सी बात' के बोल गुलजार ने लिखे हैं.