मुंबई:भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के पर हाल ही में एक बायोपिक रिलीज हुई है. जिसमें विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म में सैम मानेकशॉ की लाइफ की पूरी जर्नी दिखाई गई है. और विक्की ने भी बखूबी उनके किरदार को पर्दे पर पेश किया है. फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी फिल्म की तारीफ करने से चूक नहीं रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक फोटो शेयर की है जो कि सैम मानेकशॉ और उनके पिता रवि टंडन की है.
अमिताभ की फिल्म के सेट की है तस्वीर
सैम मानेकशॉ एक बार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मजबूर' के सेट पर गए थे, जहां वे एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन से मिलने गए थे. हाल ही में, रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मजबूर' के सेट से सैम मानेकशॉ और उनके पिता रवि टंडन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की. विक्की कौशल ने सैम बहादुर की रिलीज के बाद से ही काफी हलचल पैदा कर दी है. मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी है. न केवल फिल्म, बल्कि फिल्म में विक्की की एक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है. वहीं पूरा सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया पर सैम मानेकशॉ और अपने दिवंगत पिता और निर्देशक रवि टंडन से मिलने की एक पुरानी तस्वीर के साथ एक सुनहरी याद शेयर की.