दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बी की इस 49 साल पुरानी फिल्म के सेट से आई रियल हीरो सैम बहादुर की अनदेखी तस्वीर, आपने देखा? - रवीना शेयर रवि टंडन एंड सैम मानेकशॉ फोटो

हाल ही में विक्की कौशल की सैम मानेकशॉ पर बनी फिल्म रिलीज हुई. जिसे फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक फोटो शेयर कर जिसमें उनके पिता और निर्देशक रवि टंडन और सैम मानेकशॉ हैं. दरअसल यह तस्वीर अमिताभ की फिल्म 'मजबूर' के सेट की है जब सैम मानेकशॉ यहां विजिट के लिए आए थे.

Raveena Tandon
रवीना टंडन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 10:41 AM IST

मुंबई:भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के पर हाल ही में एक बायोपिक रिलीज हुई है. जिसमें विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म में सैम मानेकशॉ की लाइफ की पूरी जर्नी दिखाई गई है. और विक्की ने भी बखूबी उनके किरदार को पर्दे पर पेश किया है. फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी फिल्म की तारीफ करने से चूक नहीं रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक फोटो शेयर की है जो कि सैम मानेकशॉ और उनके पिता रवि टंडन की है.

अमिताभ की फिल्म के सेट की है तस्वीर
सैम मानेकशॉ एक बार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मजबूर' के सेट पर गए थे, जहां वे एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन से मिलने गए थे. हाल ही में, रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मजबूर' के सेट से सैम मानेकशॉ और उनके पिता रवि टंडन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की. विक्की कौशल ने सैम बहादुर की रिलीज के बाद से ही काफी हलचल पैदा कर दी है. मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ​​भी है. न केवल फिल्म, बल्कि फिल्म में विक्की की एक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है. वहीं पूरा सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया पर सैम मानेकशॉ और अपने दिवंगत पिता और निर्देशक रवि टंडन से मिलने की एक पुरानी तस्वीर के साथ एक सुनहरी याद शेयर की.

फैंस ने की तारीफ
एक फ्रेम में दो हीरो.. एक, सैम मानेकशॉ, जिनके लिए यह देश और इसकी पीढ़ियां हमेशा आभारी रहेंगी, हमारी मातृभूमि का बेटा .. और दूसरा मेरे हीरो, रवि टंडन, मिट्टी का बेटा, कई लोगों के लिए एक के लिए हीरो और सामाजिक कार्यों और हमेशा के लिए मेरी प्रेरणा के साथ. सैम बहादुर ने 'मजदूर' के सेट पर 1974 में मेरे पिता रवि 'टंडन' से मुलाकात की. इस तस्वीर पर फैंस ने कई कमेंट्स किए. एक ने लिखा,'इन दोनों को सलाम, देश कभी नहीं भूलेगा'.

सैम बहादुर एक ऐतिहासिक बायोपिक ड्रामा है, जो पहले भारतीय सेना अधिकारी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है, जिन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था. दूसरी ओर, दिवंगत दिग्गज फिल्म निर्माता रवि टंडन को वक्त की दीवार, खुद-दार, खेल-खेल में और अन्य फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. रवीना टंडन वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त, वेलकम टू द जंगल में अभिनय करने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन अहमद खान द्वारा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details