दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सैम बहादुर' ने 'एनिमल' के आगे टेके घुटने, ओपनिंग डे पर रणबीर की फिल्म से की 10 गुना कम कमाई - सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

Sam Bahadur box office Day 1 : विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रणबीर कपूर की एनिमल के आगे हार गई है. एनिमल ने पहले ही दिन इतना कलेक्शन कर लिया है कि सैम बहादुर का लाइफटाइम कलेक्शन इतना नहीं हो पाएगा.

Sam Bahadur  box office Day 1
'सैम बहादुर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 11:06 AM IST

हैदराबाद : एनिमल के क्रेज में लोग विक्की कौशल स्टारर शानदार फिल्म सैम बहादुर को कहीं भूल गये हैं. सैम बहादुर रणबीर कपूर की दमदार फिल्म एनिमल के साथ कल 1 दिसंबर को रिलीज हुई है. एनिमल और सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस पर कोई झगड़ा नजर नहीं आ रहा है और क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने कमाई के एक तरफ मुकाबले में हरा दिया है. सैम बहादुर ने ओपनिंग डे पर एनिमल से 10 गुना कम कमाई की है.

सैम बहादुर का डे वन कलेक्शन

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर ने ओपनिंग डे पर 5.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. 1971 के भारत-पाक वार पर आधारित फिल्म सैम बहादुर ने बॉक्स ऑफिस पर एनिमल के आगे घुटने टेक दिए हैं. एनिमल ने पहले ही दिन पठान, टाइगर 3, गदर 2, जेलर, पीएस 2 समेत कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा 61 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं,

बता दें, विक्की कौशल 2 जून 2023 को रिलीज हुई फिल्म जरा हटके जरा बचके ने ओपनिंग डे पर 5.49 की कमाई की थी. वहीं, सैम बहादुर का एनिमल के आगे दम निकल गया है और कहना गलत नहीं होगा कि 100 करोड़ तो बहुत दूर की बात है, सैम बहादुर के लिए एनिमल के सामने 50 करोड़ भी जुटाना मुश्किल लग रहा है.

सैम बहादुर के बारे में

आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म राजी की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने सैम बहादुर को डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल ने इंडियन आर्मी के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है.

ये भी पढे़ं :'एनिमल'-'सैम बहादुर' तो हो गई रिलीज, दिसंबर में ही दस्तक देंगी ये 6 बड़ी फिल्में और वेब-सीरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details