दिल्ली

delhi

'एनिमल' के सामने डटकर खड़ी है विक्की कौशल की सैम बहादुर, जानें 9 दिनों में कहां पहुंचा कलेक्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 10:46 AM IST

Sam Bahadur Box Office Collection Day 9: विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म 'सैम बहादुर' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म को क्रिटीक्स का भी अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. उसकी एक वजह फिल्म एनिमल भी है जिसके सामने सैम बहादुर को संघर्ष करना पड़ रहा है.

Sam Bahadur
सैम बहादुर

मुंबई:भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बनी बायोपिक सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसमें विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है.सैम बहादुर ने 8 दिनों में लगभग 42 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं अब 9वें दिन का कलेक्शन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसी गति से होगा. फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन काफी हद तक रणबीर कपूर की 'एनिमल' से प्रभावित हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 9वें दिन फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म लगभग 3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. जिससे फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा. मेघना गुलजार की फिल्म का बजट 55 करोड़ रूपये है. 1 हफ्ते के बाद भी फिल्म इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई है. वहीं एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. एनिमल के तुफान के बीच सैम बहादुर स्ट्रगल कर रही है, और डटकर सामना कर रही है. उम्मीद है कि सैम बहादुर भी हिट फिल्म साबित होगी.

सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. सेना में उनका करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक फैला रहा. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी बने. फिल्म मानेकशॉ और भारतीय सेना और देश में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देती है. विक्की सैम मानेकशॉ के रूप में वहीं मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details