मुंबई :बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान अपनी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमला किया था और यह मैसेज सलमान खान तक पहुंचाया था. गैंगस्टर ने गिप्पी ग्रेवाल के लिए भी मैसेज भेजा था कि सलमान खान के साथ रहने का नतीजा है ये. ऐसे में वाई प्लस सिक्योरिटी से लैस सलमान खान की सुरक्षा को और भी ज्यादा सख्त करने पर समीक्षा हुई है. मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की नई धमकी के बाद एक्टर की सुरक्षा को और सख्त करने के लिए समीक्षा की है. सलमान खान को बार-बार लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिल रही है.
सलमान को मिली नई धमकी
इस कड़ी में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से फेसबुक पर नई धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की वाई-प्लस सिक्योरिटी की समीक्षा की और उसे और भी सख्त करने के कदम उठाए. वहीं, कहीं ना कहीं सलमान खान की भी चिंता में आ गये हैं. मुंबई पुलिस ने सलमान खान को सतर्क रहने को कहा है.